भारत के प्रमुख जल प्रपात

 भारत के प्रमुख जल प्रपात

जलप्रपात उस स्थल को कहते हैं जहाँ नदी का पानी पहाड़ की चट्टान से नीचे भूमि पर गिरता है। अगर पानी सामान्य मात्रा में और कम ऊंचाई से भूमि पर गिरता है तो उसे जलप्रपात कहते हैं और अगर नदी का पानी अधिक मात्रा में और अधिक ऊंचाई से गिरता है तो उसे महा-जलप्रपात कहा जाता है।

महात्मा गांधी या जोग गरसोप्पा जलप्रपात  ➞ यह भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है जो कि कर्नाटक राज्य में शरवती नदी पर स्थित है । इस जलप्रपात की ऊँचाई 255 मीटर है।

शिवसमुद्रम् जलप्रपात  ➞ यह कर्नाटक राज्य में कावेरी नदी पर स्थित है। इस जलप्रपात की ऊँचाई 90 मीटर है।

येन्ना जलप्रपात  ➞ यह मध्यप्रदेश के महावलेश्वर के समीप नर्मदा नदी पर स्थित हैं। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 183 मीटर है।

चचाई जलप्रपात  ➞ यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीहड़ नदी में स्थित है । इसकी ऊँचाई लगभग 130 मीटर है ।

धुआंधार जलप्रपात ➞ यह मध्यप्रदेश में जबलपुर के निकट नर्मदा नदी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई 15 मीटर है।

चूलिया जलप्रपात ➞यह जलप्रपात मध्यप्रदेश के मंदसौर में चम्बल नदी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई 18 मीटर है।

पायकारा जलप्रपात ➞यह जलप्रपात तमिलनाडु राज्य में नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है। इस जलप्रपात का प्रयोग जल विद्युत उत्पादन के लिए किया जाता है।

गोकक जलप्रपात ➞ यह कर्नाटक राज्य के बेलगाँव जिले में गोकक नदी पर स्थित है। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 54 मीटर है।

बिहार जलप्रपात ➞यह टोंस नदी पर स्थित है तथा इसकी ऊँचाई लगभग 100 मीटर है।

पुनासा जलप्रपात ➞ यह राजस्थान में चंबल नदी पर स्थित है।

मधार जलप्रपात ➞यह जलप्रपात चंबल नदी पर स्थित है।

हुण्डरू ➞ - यह जलप्रपात झारखंड राज्य में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 74 मीटर है।

चित्रकूट जलप्रपात ➞ यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित है। यह भारत का न्याग्रा प्रपात नाम से भी जाना जाता है। इसकी ऊंचाई लगभग 90 फुट है ।

दूधसागर जलप्रपात ➞ दूधसागर जलप्रपात की ऊंचाई 310 मीटर (1020 फुट) है।दूधसागर जलप्रपात गोवा में मांडवी नदी पर स्थित है।

गोवा की राजधानी पणजी भी मांडवी नदी के किनारे स्थित है।

किलियूर जलप्रपात ➞ यह तमिलनाडु राज्य में किलियूर नदी पर है ।

वसुधारा जलप्रपात ➞ यह उत्तराखण्ड राज्य में अलकनंदा नदी पर स्थित है।

गौतमधारा जलप्रपात ➞ गौतमधारा जलप्रपात की ऊंचाई 45 मीटर (150 फुट) है।गौतमधारा जलप्रपात झारखण्ड में रोरो नदी पर स्थित है।गौतमधारा जलप्रपात को जोना या जोन्हा जल प्रपात भी कहते है।


Search engine के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां click करे :-

search engine

search engine

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.